कांकेर । CG News : जिले के भानुप्रतापपुर में नेहरू नगर में बीती रात दो घरों के ताले तोड़ चोरों ने लाखों रुपए की चोरी की। यह घटना शिक्षिकाओं के घर में हुई, जो अपनी माता जी के श्राद्ध कार्यक्रम में अपने पैतृक निवास बालोद गई हुई थीं। जब शिक्षिकाएं घर पहुंची, तो उन्होंने अपने घर का ताला टूटा हुआ देखा और अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। चोरों ने घर में रखे आभूषण और नगदी चुरा ली।
भानुप्रतापपुर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और डॉग स्कवाड बुलाया गया है। हालांकि, अभी तक कोई विशेष सफलता नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। चोरी की अनुमानित राशि लगभग 40 लाख रुपए बताई जा रही है। पीड़ित शिक्षिका भुनेश्वरी मंडावी ने बताया कि वे अपनी बहन की शादी की तैयारी कर रहे थे और आभूषण और राशि एकत्र कर रहे थे।