अभनपुर। CG NEWS : भारत माला प्रोजेक्ट में हाल ही में हुए खुलासों के बाद छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने शनिवार को अभनपुर का दौरा किया। यह उनका इस मामले के बाद पहला दौरा है। उन्होंने निर्माणाधीन ओवरब्रिज का औचक निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान NHI के अधिकारी समेत कई प्रमुख विभागीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। डिप्टी सीएम ने अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और प्रोजेक्ट की वर्तमान स्थिति, गुणवत्ता एवं तय समय-सीमा को लेकर फीडबैक प्राप्त किया।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और परियोजना को समय पर और मानकों के अनुरूप पूर्ण किया जाना चाहिए।डिप्टी सीएम के इस दौरे को प्रोजेक्ट में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।