कांकेर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव आज कांकेर के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 11 बजे कांकेर पहुंचेंगे और जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए जिला पंचायत के सभा कक्ष में अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।
अपने दौरे के दौरान डिप्टी सीएम कलार समाज के वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और समाज के लोगों से संवाद करेंगे। उनके इस दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। अरुण साव के इस दौरे को जिले के विकास कार्यों की प्रगति और सामाजिक समरसता के लिहाज़ से अहम माना जा रहा है।