गरियाबंद। CG NEWS : राज्य में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में एक बार फिर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गरियाबंद जिले के शोभा थाना क्षेत्र के जंगलों में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया है।
एसपी के मुताबिक, यह कार्रवाई एक सर्च ऑपरेशन के दौरान की गई थी। जवानों की टीम जंगलों में तलाशी अभियान चला रही थी, तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने मोर्चा संभालते हुए एक नक्सली को ढेर कर दिया।
मुठभेड़ के बाद इलाके से एक एसएलआर हथियार सहित कई अन्य नक्सली सामान बरामद किए गए हैं। झड़प के दौरान अन्य नक्सली मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में अब भी सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
फिलहाल पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और जंगलों में गश्त बढ़ा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है।