रायपुर। CG NEWS : टिकरापारा थाना क्षेत्र के संतोषी नगर इलाके में नशे की लत और गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्थानीय चिकन सेंटर संचालक इश्तियाक खान पर नशे से मना करने पर जानलेवा हमला किया गया।
सूत्रों के अनुसार, रविवार रात इश्तियाक खान अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में आरोपी मुनाफ मेमन उर्फ टाइगर अपने 4-5 साथियों के साथ मिलकर उनका रास्ता रोक लिया। पहले गाली-गलौज हुई, फिर आरोपियों ने इश्तियाक पर चाकू और लाठी से हमला कर दिया।
हमले में इश्तियाक को सिर, पेट और जांघ में गंभीर चोटें आईं हैं। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया है।
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी मुनाफ मेमन उर्फ टाइगर के साथ अमान अख्तर, रिहान, तालिब, फैजल और अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। टिकरापारा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।