गरियाबंद/मैनपुर। CG NEWS : एक ओर जहां बस्तर के घने जंगलों और पहाड़ी इलाकों में करीब 1000 से अधिक नक्सलियों को 10 हजार से ज्यादा सुरक्षा बलों ने चारों ओर से घेर रखा है, वहीं दूसरी ओर गरियाबंद जिले से एक बड़ी कामयाबी सामने आई है। शुक्रवार को मैनपुर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में बस्तर डिवीजन कमेटी का 8 लाख का इनामी नक्सली साकेत उर्फ योगेश मारा गया।
गृह मंत्री अमित शाह के 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सलमुक्त करने के संकल्प की दिशा में एक और बड़ी सफलता मिली है। गरियाबंद जिले के मैनपुर के जुगाड़ और शोभा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बस्तर डिविजन कमेटी का सक्रिय सदस्य और 8 लाख का इनामी नक्सली योगेश उर्फ साकेत उर्फ आयतु डीबीसीएम मारा गया।
एसपी निखिल राखेचा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि यह नक्सली बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र का निवासी था और पिछले चार माह पूर्व हुई मुठभेड़ का बदला लेने की रणनीति बना रहा था। सूचना मिलने पर गरियाबंद पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने इलाके में ऑपरेशन चलाया, जिसके दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में साकेत ढेर हो गया।
बरामद सामग्री में शामिल हैं:
• एसएलआर राइफल
• 12 बोर की बंदूक की गोलियां
• मैग्ज़ीन, GBL, IED सामग्री
• नक्सली साहित्य, दवाइयां और दैनिक उपयोग की वस्तुएं
मालूम हो कि जनवरी माह में इसी क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने 16 नक्सलियों को मार गिराया था। इसके बाद नुआपड़ा डिविजन कमेटी लगभग समाप्त हो गई थी। इसे दोबारा सक्रिय करने के लिए बस्तर से नक्सलियों की टीम इस क्षेत्र में लगातार घूम रही थी।
यह मुठभेड़ इस बात का संकेत है कि सुरक्षाबलों का दबाव नक्सल नेटवर्क पर लगातार बना हुआ है और राज्य सरकार तथा केंद्र की रणनीति के तहत नक्सलियों का जड़ से सफाया करने की दिशा में अभियान तेज़ी से जारी है।