सक्ती। CG NEWS : हसौद तहसील अंतर्गत ग्राम कैथा में भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम कैथा के किसान से रिकॉर्ड में त्रुटि सुधार के नाम पर पटवारी पवन कुमार सिंह द्वारा ₹20,000 की रिश्वत मांगी गई थी। इस संबंध में किसान ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर की टीम ने जाल बिछाया और शुक्रवार को किसान द्वारा पटवारी को ₹20,000 की राशि देते समय उसे रंगे हाथ पकड़ने में सफलता पाई। पटवारी पवन कुमार सिंह को मौके पर ही नकद रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
ब्यूरो द्वारा आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।