महासमुंद। CG NEWS : महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पेंड्रावन में पदस्थ पटवारी विजय प्रभाकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। वायरल वीडियो में पटवारी ग्रामीण से काम के बदले रिश्वत मांगते हुए दिखाई दे रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद पिथौरा के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) ने पटवारी विजय प्रभाकर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा था। तय समय सीमा बीतने के बाद भी पटवारी द्वारा कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किए जाने पर एसडीएम कार्यालय ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
प्रशासन का कड़ा रुख
एसडीएम की इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहा है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से कुछ अधिकारी ग्रामीणों से खुलेआम रिश्वत की मांग कर रहे थे, लेकिन अब प्रशासनिक स्तर पर हो रही सख्त कार्रवाइयों से लोगों में भरोसा जागा है।
सोशल मीडिया बना सशक्त हथियार
यह मामला एक बार फिर यह साबित करता है कि सोशल मीडिया के माध्यम से अब भ्रष्टाचार उजागर करना आसान हो गया है। वायरल वीडियो के आधार पर त्वरित जांच और निलंबन की कार्रवाई यह दर्शाती है कि अब भ्रष्ट कर्मचारियों के लिए सिस्टम में जगह नहीं है।