जांजगीर-चांपा। CG NEWS : जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और परिवहन पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना बम्हनीडीह पुलिस और साइबर टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान ग्राम गोविंदा में छापा मारा गया।
मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर की गई इस रेड कार्यवाही में पुलिस ने गोपाल कृष्ण यादव (निवासी वार्ड नं. 18, हसवा, बलौदा थाना गिधौरी, जिला बलौदा बाजार) के कब्जे से 4 किलोग्राम अवैध गांजा जिसकी कीमत लगभग 20,000 रुपये बताई गई है, जब्त किया। इसके अतिरिक्त एक विधि से संघर्षरत बालक के पास से 3 किलोग्राम गांजा जिसकी कीमत 15,000 रुपये आँकी गई है, भी बरामद किया गया। पुलिस ने कुल 7 किलोग्राम अवैध गांजा, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 35,000 रुपये है, जब्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में विधिवत कार्यवाही की है।