अंगेश हिरवानी/धमतरी। CG NEWS : धमतरी ज़िले के नगरी ब्लॉक अंतर्गत बेलरगांव में एक बड़ा हादसा सामने आया है। अवैध रेत परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदते हुए पेड़ से टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब ग्राम पंचायत बेलरगांव के पंच गजेंद्र नेताम ने बेलरगांव बस स्टैंड के आगे चौक पर एक अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक ने जानबूझकर उन्हें रौंदने की कोशिश की, जिससे उनकी मोटरसाइकिल चपेट में आ गई और ट्रैक्टर सीधे जाकर एक पेड़ से टकरा गया।
घायल गजेंद्र नेताम को तत्काल उपचार हेतु बेलरगांव अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले कई दिनों से सीता नदी पुल के पास से अवैध रूप से रेत माफियाओं द्वारा लगातार रेत का परिवहन किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों द्वारा इस पर रोक लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन रेत माफिया बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।