बिलासपुर। CG: गर्मी से झुलसते बिलासपुरवासियों को शनिवार दोपहर अचानक मौसम के बदले मिजाज ने राहत तो दी, लेकिन इसके साथ ही कई परेशानियां भी बढ़ गई। दोपहर में तेज धूप और उमस से लोग बेहाल थे, तभी अचानक आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं। देखते ही देखते शहर के कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई, जिसके साथ जोरदार आकाशीय बिजली भी गिरी।
तेज हवाओं के चलते कई पुराने और कमजोर पेड़ जड़ से उखड़कर सड़कों पर आ गिरे। इससे शहर की मुख्य सड़कों पर यातायात बाधित हो गया और लोगों को आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर जाम की स्थिति बन गई। बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई, जिससे कुछ क्षेत्रों में घंटों तक अंधेरा पसरा रहा। हालांकि, तेज गर्मी से राहत पाने के लिए बारिश किसी वरदान से कम नहीं थी, लेकिन इससे उत्पन्न हुए हालात ने नगर निगम की तैयारियों की पोल भी खोल दी।