बिलासपुर। Chhattisgarh : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले आवास निर्माण में रायगढ़ जिला ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं सबसे अधिक 55316 आवासों की मंजूरी दिलाकर बिलासपुर ने पुरे प्रदेश में मिसाल कायम की है, इसके साथ ही आवास निर्माण कराने का टारगेट बिलासपुर जिले को सबसे अधिक मिला है। जिस पर आवासों की मंजूरी दिलाने और लक्ष्य के मामले में बिलासपुर जिला प्रदेश के सभी जिलों के मुकाबले में सबसे आगे है।
ये भी पढ़ें : CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ में अगले 3 घंटे गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश, इन 26 जिलों में अलर्ट जारी…
ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी 33 जिलों को 11 लाख 53 हजार 931 आवास बनाने का लक्ष्य दिया है। सभी जिलों ने मिलाकर 7 लाख 44 हजार 18 आवास बनाने में सफलता हासिल की है। आज की स्थिति में रायगढ़ जिले ने सर्वाधिक 14 हजार 645 आवास बनाकर पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं 13 हजार 917 आवास निर्माण कराकर जिला तीसरे स्थान पर है। दूसरे क्रम में जांजगीर चांपा है। पीएम आवास के एक और पहलू पर नजर डालें तो बिलासपुर जिले ने सर्वाधिक आवासों की स्वीकृति प्राप्त कर छत्तीसगढ़ में पहल स्थान प्राप्त कर एक मिसाल पेश की है। बिलासपुर जिले ने 55 हजार 316 आवास निर्माण कराने के लिए शासन से स्वीकृति हासिल कर ली है।
राज्य सरकार ने सभी जिलों को पीएम आवास के लिए जो लक्ष्य दिया है, उसमें भी बिलासपुर का स्थान सबसे ऊपर है। इस जिले को 66386 आवास का लक्ष्य मिला है। इस आधार पर जिले में शासन की जनहित से जुड़ी इस योजना का क्रियान्वयन करने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।