उत्तर प्रदेश। Crime News : बस्ती जिले से गुरुवार को एक शर्मनाक और डरावनी घटना सामने आई. दुबौलिया थाना क्षेत्र के बैरागल पेट्रोल पंप के पास कोचिंग जा रही छात्रा से एक युवक ने सरेआम छेड़छाड़ की और जानलेवा हमला कर दिया.
छात्रा ने बताया कि आरोपी आलम सिद्दीकी उसे काफी समय से परेशान कर रहा था. गुरुवार को जब वह साइकिल से कोचिंग जा रही थी, तभी आलम ने पीछा करना शुरू कर दिया.
पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही उसने साइकिल को जोर से धक्का दिया जिससे छात्रा गिर गई. इसके बाद उसने छेड़छाड़ की, थूका और दुपट्टे से गला दबाकर जान लेने की कोशिश की.