गरियाबंद, 04 मई 2025।
कलेक्टर बी.एस. उइके ने सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निराकरण को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 4 मई की शाम तक सभी लंबित आवेदनों का निराकरण अनिवार्य रूप से किया जाए, अन्यथा संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में कलेक्टर ने विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा निराकरण की निगरानी ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन अधिकारियों को किसी प्रकार की समस्या हो, वे जिला पंचायत सीईओ से मार्गदर्शन प्राप्त करें।
कार्रवाई के संकेत: सहायक आयुक्त को कारण बताओ नोटिस
बैठक में बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित रहने पर सहायक आयुक्त सहकारिता सुश्री महेश्वरी तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए। इससे स्पष्ट है कि कलेक्टर सुशासन तिहार को लेकर बेहद गंभीर हैं और किसी भी स्तर पर कोताही को सहन नहीं किया जाएगा।
05 से 30 मई तक लगेगा समाधान शिविर
कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने बताया कि 05 मई से 30 मई तक जिले में तीसरे चरण के तहत कुल 31 समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में न केवल पूर्व में प्राप्त आवेदनों की स्थिति से लोगों को अवगत कराया जाएगा, बल्कि नए आवेदन भी लिए जाएंगे और मौके पर निराकरण का प्रयास किया जाएगा। विभागीय अधिकारी अपने स्टॉल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे और हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ भी प्रदान करेंगे।
इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ जी.आर. मरकाम, उदंती उप निदेशक वरुण जैन, अपर कलेक्टर प्रकाश राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चंद्राकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।