धर्मगढ़। CG NEWS : ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सीमा पर तेंदूपत्ता तस्करी का एक और बड़ा मामला सामने आया है। देवभोग के सीमावर्ती क्षेत्र में ओडिशा के धर्मगढ़ रेंज की वन विभाग की टीम ने बीती रात तेंदूपत्ता से लदी एक मेटाडोर को 110 बोरी पत्तों के साथ जप्त किया है। यह मेटाडोर छत्तीसगढ़ पासिंग की थी और राज्य की सीमा में प्रवेश करने ही वाली थी, इससे पहले ही उसे धर दबोचा गया।
पकड़े गए तेंदूपत्ता की अनुमानित कीमत ओडिशा में करीब सवा लाख रुपये बताई जा रही है, लेकिन यही पत्ता यदि छत्तीसगढ़ के तेंदूपत्ता खरीदी केंद्रों में खपा दिया जाता, तो सरकार को लगभग 4 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ता।
घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया, जबकि वाहन में मौजूद हेल्पर को हिरासत में लेकर वन विभाग की टीम पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि यह तेंदूपत्ता देवभोग रेंज के किसी खरीदी केंद्र तक पहुंचाया जाना था।
वन विभाग की टीम अब इस तस्करी के पीछे के नेटवर्क को उजागर करने में जुट गई है। सीमा पर बढ़ती इस तरह की घटनाओं को देखते हुए अधिकारियों द्वारा सख्ती बढ़ाने के संकेत भी मिले हैं।