दल्लीराजहरा। CG NEWS : जिला बालोद में 02 – 03 मई 2025 को छ ग एमेच्योर म्यू थाई एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 24वीं राज्य स्तरीय म्यू थाई चैंपियनशिप का शनिवार को पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉ. वर्णिका शर्मा रही तथा दल्लीराजहरा नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू, केंद्रीय खेल मंत्री के निज सचिव सिद्धांत शर्मा ,दल्लीराजहरा खदान समूह के मुख्य प्रबंधक आर बी गहरवाल, मण्डल अध्यक्ष दल्लीराजहरा रामेश्वर साहू, छ ग एथलेटिक संघ के उपाध्यक्ष सौरभ लूनिया की गरिमामयी उपस्तिथि रही। कार्यक्रम उपरांत म्यू थाई संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू, महासचिव अनीस मेमन एवं अमन यादव ने अधिवक्ता शुक्ला के नियुक्ति की घोषणा की।
शुक्ला ने इस ज़िम्मेदारी हेतु संघ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की खेल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बेहद जरूरी है. हमें जीवन में हार और जीत को समान भाव से स्वीकारने और खेल भावना से जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं। खेल हमें नियमों से चलना एवं मर्यादा का पालन करना सीखाते हैं। नियम कानून की मर्यादा में रहते हुए कैसे धैर्य के साथ अपने विरोधी को परास्त किया जाता है, यही एक खिलाड़ी की पहचान होती है। किसी गांव, कस्बे, शहर की पहचान वहां के खेल, खिलाड़ी से ही होती है । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के खेलों को नई पहचान मिली है। खेलो इंडिया के माध्यम से देशभर में खेल की उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का प्रयास हुआ है। इसी दिशा मैं छत्तीसगढ़ सरकार के सहयोग से म्यू थाई खेल की बेहतरी के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे ।