रायगढ़। CG NEWS : रायगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। कोयला खदान से प्रभावित गांवों को लेकर प्रशासन ने अहम फैसला लिया है। घरघोड़ा एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इन गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत नए आवासों की स्वीकृति नहीं दी जाएगी।
तमनार जनपद पंचायत के सीईओ द्वारा पत्र व्यवहार के माध्यम से इस संबंध में जानकारी मांगी गई थी, जिसके जवाब में यह निर्देश जारी किए गए हैं। इस समय ‘आवास प्लस’ योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र हितग्राहियों का सर्वे चल रहा है, लेकिन अब महाजेकों कोयला खदान से प्रभावित 14 गांवों और जिंदल से प्रभावित गांवों को इस योजना से बाहर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि जिन गांवों को इस आदेश से बाहर किया गया है, उनमें कोयला खदान के लिए अब तक कोई आधिकारिक सर्वे शुरू नहीं हुआ है। बावजूद इसके, इन गांवों में नए आवासों की स्वीकृति रोके जाने का फैसला स्थानीय लोगों में चिंता और असंतोष का कारण बन गया है।
आदेश सामने आने के बाद प्रभावित गांवों में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों का कहना है कि एक ओर वे कोयला खदान की वजह से पहले से ही विस्थापन और पर्यावरणीय संकट झेल रहे हैं, वहीं अब आवास योजना से भी वंचित कर दिया गया है।