रायगढ़। CG Accident : एक बाइक में सवार होकर दो युवक तेज गति से आ रहे थे, इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरा घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर निवासी करन उरांव पिता सुरेश उरांव (30 वर्ष) शनिवार को बाइक से अपने मामा जोगिंदर उरांव के साथ अपने ससुराल जुनवानी गया था, जहां रातभर रुकने के बाद रविवार को सुबह दोनों बाइक से अपने गांव लौट रहे थे।
इस दौरान लामीदरहा के पास पहुंचे थे कि इनकी बाइक की गति काफी तेज होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इससे बाइक चालक करन उरांव के सिर व शरीर में गंभीर चोट लगने से वह अचेत हो गया, साथ ही उसके मामा जोगिंदर को भी चोट लगी थी।
इससे जोगिंदर ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया तो परिजन दोनों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही करन उरांव को मृत घोषित कर दिया, जिससे घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।