CG NEWS : बिलासपुर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निजी अस्पतालों के डॉक्टरों की जानकारी जुटाई जा रही है। जिले के लगभग 300 निजी अस्पतालों में से करीब 240 अस्पतालों ने अब तक अपने यहां कार्यरत डॉक्टरों की जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग (सीएमएचओ) को भेजी है। हालांकि, 20 प्रतिशत अस्पताल प्रबंधनों को निर्देश दिया गया है कि वे जल्द ही अपनी जानकारी भेजें, अन्यथा जांच के दौरान कोई गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिले के सभी डॉक्टरों की पूरी लिस्ट तैयार की जा रही है, जिसे मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) को भेजा जाएगा। एमसीआई में नए सिरे से वेरिफिकेशन किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि डॉक्टरों की नियुक्तियां वैध और अनुमति प्राप्त हैं या नहीं है।
सीएमएचओ द्वारा इस कदम को इसीलिए उठाया गया है, क्योंकि हाल ही में अपोलो अस्पताल में एक फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट की नियुक्ति का मामला सामने आया था, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि नियमों का पालन नहीं हो रहा है। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी अस्पतालों से उनके यहां कार्यरत डॉक्टरों के दस्तावेजों की मांग की है। 80 प्रतिशत अस्पतालों ने इस निर्देश का पालन किया है, जबकि बाकी 20 प्रतिशत अस्पतालों से जल्द जानकारी मांगी गई है।