डेस्क। Cashless Treatment For Accident: देश भर में प्रतिदिन सड़क हादसे देखे जाते हैं. इस हादसे की वजह से न जाने कितने लोगों की जान चली जाती है. कुछ की जान इस वजह से भी चली जाती है कि उन्हें समय पर उपचार नहीं मिल पाता है. या कुछ लोग पैसे के इंतजाम न होने की वजह से उपचार नहीं करा पाते हैं. सड़क हादसों से पीड़ित व्यक्तियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि मोदी सरकार ने कहा है कि हादसे का शिकार हुए लोगों को 1.5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलेगा. जानिए क्या है योजना।
प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद अपने अधिकार क्षेत्र में योजना के कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगा. इसमें एक पोर्टल के माध्यम से अस्पतालों को शामिल करना और पीड़ितों का उपचार, अस्पतालों को भुगतान प्रक्रिया राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की निगरानी में होगा, बता दें कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इससे पहले 14 मार्च 2024 को सड़क दुर्घटना पीड़ितों के कैशलेस उपचार के लिए एक पायलट कार्यक्रम शुरू किया था.