सतीश साहू, जगदलपुर। CG : आंध्रप्रदेश के नेल्लोर में आयोजित देश के 96 टीमों की ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सॉफ्टबॉल महिला स्पर्धा में चौथे स्थान पर रही शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय टीम को विवि यूटीडी में मंगलवार को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रतिभागी खिलाड़ियों के अलावा प्रशिक्षक एवं अन्य स्टॉफ को भी उनके उल्लेखनीय प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। किसी अखिल भारतीय स्पर्धा में विवि की टीम का यह बहुत ही सराहनीय प्रदर्शन है। इस टीम में शासकीय शहीद केंवट राव महाविद्यालय, बीजापुर, शासकीय महेंद्र कर्मा कन्या महाविद्यालय दंतेवाड़ा, नवीन महाविद्यालय धनोरा, कोंडागांव और विवि यूटीडी की छात्राओं ने सफल प्रतिभागिता दी।
अपने शुभकामना संदेश में कुलपति एमके श्रीवास्तव ने कहा कि महिला सॉफ्टबॉल टीम ने प्रदेश और विवि का मान बढ़ाया है। विश्वास है हमारी ये बेटियां आगे के वर्षों में और भी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर शीर्ष पर रहेंगी। विवि इनके लिए और बेहतर प्रशिक्षण सुविधा, उन्नत खेल सामाग्री और अन्य एकेडमिक लाभ देने के लिए प्रयास करेगा।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. आर लालवानी, विवि जनसंपर्क प्रभारी डॉ. वीके सोनी, स्पोर्ट्स ऑफिसर बीएल केवट, नवीन सिंह, मारूति नंदन मरकाम, एनके सिंह, सत्यनारायण सोनत, राजेंद्र सिंह राज, पवन ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।