बिलासपुर। CG: शहर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब चोरी की वारदातें भी तेजी से बढ़ने लगी हैं। ताजा मामला तिफरा यदुनंदन नगर का है, जहां गमी के दौरान सुने मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है, और लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।
तिफरा यदुनंदन नगर निवासी राजेन्द्र मेश्राम के घर में हाल ही में गमी हुई थी, जिसके चलते पूरा परिवार रिश्तेदारों के घर ठहरा हुआ था। इसी बीच चोरों ने सुने मकान का फायदा उठाते हुए घर में धावा बोला और अलमारी में रखी नकदी व लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए। वारदात की जानकारी मिलने के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई और लोग सहम गए.
घटना के बाद से मोहल्ले में नाराजगी और भय का माहौल है। लोगों का कहना है कि सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी, चाकूबाजी और मारपीट की घटनाओं ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। राजेन्द्र मेश्राम का परिवार पहले ही शोक में डूबा था और अब चोरी ने उनकी तकलीफ और बढ़ा दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन आरोपी अब तक फरार हैं.