रायगढ़। CG NEWS : जिले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रायगढ़ शहर के छातामुडा बाईपास के पास एक अवैध लकड़ी डिपो का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदू और खैर की लकड़ी से लदा एक ट्रक भी जब्त किया है।
वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि छातामुडा बाईपास के पास स्थित एक निजी मकान के परिसर में अवैध रूप से लकड़ी का डिपो संचालित हो रहा है। इस सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी की और मौके से भारी मात्रा में तेंदू और खैर की लकड़ी बरामद की।
वन विभाग के अधिकारी जब्त लकड़ी और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं। अवैध लकड़ी डिपो संचालन के मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। वन विभाग के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि अवैध लकड़ी कहां से लाई जा रही थी और इसके तार कहां-कहां से जुड़े हुए हैं।
वन विभाग के अधिकारियों ने जब मकान के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि यह मकान नरेश अग्रवाल नाम के व्यक्ति का है उनके घर के मकान के आगे मोबाइल नंबर पर उन्होंने संपर्क भी किया जिस पर उन्होंने बताया कि उनके द्वारा रोहित मित्तल को मकान किराए पर दिया गया है उनके द्वारा ही लकड़ी का काम किया जा रहा है।