बिलासपुर। CG NEWS : जिले के गांव में अवैध शराब की बिक्री एक बड़ी समस्या है, जिससे सरपंच परेशान हैं। अवैध शराब के कारण कई तरह की समस्याएं होती हैं, जैसे कि लोगों की स्वास्थ्य पर बुरा असर, अपराध में वृद्धि, और समाज में अराजकता। सरपंच अपने गांव में अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए चिंतित हैं और प्रशासन से मदद मांग रहे हैं…
जिले के ग्राम पंचायत खजुरी नवागांव में खुलेआम अवैध शराब की मिनी दुकानें खुल गई। अब तो गांव गांव शराब की दुकानों के बाहर सड़क शराबियों का जमघट दिखाई देता है। गांव में हर जगह शराबी देशी सफेद ,लाल और बियर के जाम झलकाते दिखाई दे रहे है। जिसके कारण कई बार ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में मासूम बच्चे जिनकी पढ़ने की उम्र है। वो शराब बेच रहे है। तो कई युवा भी शराब के आदि हो चुके।
वहीँ दूसरी ओर मनरेगा कार्य किए मजदूरों की रूपए का भूगतान नहीं होने से ग्रामीण परेशान हो गए है। मनरेगा कार्य में 14 दिवस में मजदूरी भुगतान की भले ही गारंटी हो, लेकिन श्रमिकों को भुगतान दो माह बाद भी नहीं मिल पा रहा है।भुगतान न होने के कारण श्रमिकों की परेशानियां बढ़ गई हैं।