CG NEWS : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्थित सिम्स (छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान) अब डिजिटल युग की ओर कदम बढ़ा चुका है। लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से विकसित हो रहे ई-हॉस्पिटल प्रोजेक्ट के तहत अस्पताल के कामकाज को पूरी तरह कंप्यूटरीकृत किया जा रहा है। फिलहाल 75 लाख रुपये की पहली किश्त मिल चुकी है और इसके जरिए ओपीडी व स्टोर विभाग में डिजिटल सेवाएं शुरू हो चुकी हैं।
प्रशासन के अनुसार अगले छह महीनों में सिम्स अस्पताल के सभी 21 विभाग पूरी तरह से डिजिटल हो जाएंगे। इसके बाद मरीजों का पंजीकरण, पर्ची, जांच रिपोर्ट और मेडिकल हिस्ट्री सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। इससे स्वास्थ्य सेवाएं तेज और सुचारु होंगी। डॉक्टर भी मरीज का पूरा रिकॉर्ड एक क्लिक में देख सकेंगे, जिससे इलाज और अधिक प्रभावी होगा।
बता दें कि केंद्र सरकार की ई-हॉस्पिटल योजना के तहत ये कार्य किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य देश के सरकारी अस्पतालों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ना है। इससे अस्पताल पेपरलेस बनने की दिशा में अग्रसर होगा और मरीजों को रिपोर्ट लेने के लिए घंटों लाइन में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होगी।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक लखन सिंह का मानना है कि यह पहल डॉक्टरों, मरीजों और उनके परिजनों सभी के लिए लाभकारी सिद्ध होगी, क्योंकि इससे न केवल सुविधा बढ़ेगी बल्कि रिकॉर्ड भी लंबे समय तक सुरक्षित रहेंगे।