डोंगरगढ़। CG NEWS : मंगलवार सुबह डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर अचानक हुई सैन्य हलचल ने स्थानीय नागरिकों और यात्रियों को चौंका दिया। स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF), Government Railway Police (GRP) और डॉग स्क्वायड की व्यापक मौजूदगी देखी गई। चारों प्लेटफॉर्मों की गहन तलाशी ली गई और पूरे स्टेशन को सैनिटाइज किया गया।
हड़कंप उस समय और बढ़ गया जब रायपुर से नागपुर की ओर जा रही एक विशेष सैन्य ट्रेन स्टेशन पर पहुँची। यह ट्रेन बख्तरबंद सैन्य वाहनों, भारी गोला-बारूद और अन्य सैन्य सामग्री से लदी हुई थी। इसे प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 के बीच की लाइन पर लगभग एक घंटे के लिए रोका गया। ट्रेन के चारों ओर सुरक्षा घेरे में सेना के जवान तैनात रहे और आम नागरिकों को उसके आसपास जाने से सख्ती से रोका गया।
इस दौरान डॉग स्क्वायड ने ट्रेन और आसपास के क्षेत्र की गहन जांच की। पूरी प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता चरम पर थी। हालांकि सेना की ओर से इस मूवमेंट को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया, लेकिन ट्रेन में मौजूद अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए जानकारी देने से इनकार कर दिया।
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ा दी गई है। डोंगरगढ़ में हुई यह सैन्य गतिविधि भी उसी तैयारी का हिस्सा मानी जा रही है। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह मूवमेंट या तो उत्तर दिशा में सेना के सशक्तिकरण का संकेत हो सकता है या फिर यह किसी विशेष रणनीतिक पुनर्संयोजन का हिस्सा है।
डोंगरगढ़ जैसे अपेक्षाकृत शांत स्टेशन पर हुई इतनी बड़ी सैन्य तैनाती और गोपनीय गतिविधि ने स्थानीय लोगों के बीच तरह-तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां इस विषय पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस तरह की सैन्य गतिविधियाँ और तेज़ हो सकती हैं।