अभनपुर। CG NEWS : थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गोपाल साहू के रूप में हुई है, जो झांकी का निवासी बताया गया है। घटना देर रात की बताई जा रही है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। अभनपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट हो सके।