गढ़िया पहाड़, कांकेर। 05 मई 2025। CG Video : छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर गढ़िया पहाड़ से एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक मादा भालू अपने शावक को पीठ पर बिठाकर पहाड़ की चढ़ाई करती दिख रही है। यह दृश्य इतना भावुक और दुर्लभ था कि पास में मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों ने इसे तुरंत अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि माँ भालू पूरी सावधानी और ममता के साथ अपने बच्चे को लेकर पहाड़ पर आगे बढ़ रही है। यह दृश्य न केवल वन्यजीव प्रेमियों के लिए खास है, बल्कि आम लोगों को भी प्रकृति और मातृत्व की खूबसूरती का अहसास कराता है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, गढ़िया पहाड़ क्षेत्र में भालुओं की मौजूदगी पहले भी देखी गई है, लेकिन इस तरह खुले में सुबह के समय माँ-बेटे की जोड़ी को देख पाना दुर्लभ माना जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक वन विभाग ने भी इस वीडियो को संज्ञान में लिया है और लोगों से अपील की है कि वे ऐसे दुर्लभ पलों को देखकर उत्साहित जरूर हों, लेकिन वन्यजीवों से उचित दूरी बनाए रखें और उन्हें परेशान न करें।