IPL 2025 MI vs GT Live : आईपीएल 2025 में आज हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस और शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस के बीच मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है, MI ने पहले बैटिंग करते हुए 155-8 (20 Ov) रन बनाए है. इस मुकाबले को जीतने के लिए GT की टीम को सिर्फ 156 रन बनाने होंगे.
पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. रियान रिकल्टन 02 और रोहित शर्मा 07 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन फिर विल जैक्स ने 29 गेंद में अर्धशतक जड़ा. सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंद में 35 और विल जैक्स 35 गेंद में 53 रन के आउट होते ही एकदम से मुंबई की पारी लड़खड़ा गई. 97-2 से MI की टीम 20 ओवर में 155 रन बनाए. अंत में कॉर्बिन बॉश ने 22 गेंद में 27 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. अंतिम ओवर में कुल 18 रन बने.