गरियाबंद, 6 मई 2025।
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में कक्षा पहली में प्रवेश हेतु लॉटरी प्रक्रिया का आयोजन आज गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। विद्यालय में रिक्त 50 सीटों के लिए कुल 128 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 112 पात्र पाए गए। शासन के नियमानुसार बीपीएल व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से 25% (13), बालिका आरक्षित वर्ग से 50% (25) और सामान्य वर्ग से 25% (12) बच्चों का चयन पारदर्शी लॉटरी प्रक्रिया से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती और भारत माता की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात प्राचार्य श्री दीपक कुमार व शिक्षकगणों ने अतिथियों, जनप्रतिनिधियों व अभिभावकों का स्वागत किया।
लॉटरी प्रक्रिया की शुरुआत भाजपा के गरियाबंद जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर द्वारा की गई, जिन्होंने प्रथम पर्ची निकाली। इसके बाद अन्य अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों और पालकों ने बारी-बारी से पर्चियाँ निकाल कर चयन प्रक्रिया में भागीदारी निभाई। पूरी प्रक्रिया शाला में पारदर्शिता और नियमों के पालन के साथ सम्पन्न की गई।
भाजपा सरकार, जरूरतमंद और प्रतिभावान विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है- अनिल चंद्रकार
अनिल चंद्राकर (भाजपा जिला अध्यक्ष) ने कहा :
“स्वामी आत्मानंद विद्यालय जैसे संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रहे हैं। आज की लॉटरी प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार संपन्न हुई, यह इस बात का प्रमाण है कि सरकार गरीब, जरूरतमंद और प्रतिभावान विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। मैं विद्यालय परिवार और समस्त शिक्षकों को इसके सफल आयोजन के लिए बधाई देता हूँ।”
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित, अनिल चंद्राकर जिला अध्यक्ष भाजपा, सुमित पारख मंडल अध्यक्ष, नपा उपाध्यक्ष आसिफ मेमन,सुरेंद्र सोनटेके पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष , पारस देवांगन सांसद प्रतिनिधि, धनराज विश्वकर्मा सदस्य विधायक प्रतिनिधि, सभापति सूरज सिन्हा, वार्ड पार्षद निरंजन प्रधान ,जिला शिक्षा अधिकारी ए.के.सारस्वत ,कृपाल पैकरा सहायक संचालक सेजेस , केसर निर्मलकर शाला विकास एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष , लता बेला मोगरे विषय विशेषज्ञ कला एवं संस्कृति , साथ ही मीडिया के साथी जीवन एस साहू , ,मो0फरहाज मेमन की गरिमामयी उपस्थिति में पारदर्शिता के साथ संपन्न हुआ।,कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य दीपक कुमार, डॉ राकेश कुमार साहू , भेलेश्वरी कोमर्रा, डागेश्वरी साहू ,कोमल शर्मा , कल्पना पटेल, सुनीता परमार, किरण नंद देवमाया पाल , सिम्मी विल्सन ,कैलाश कोसरे धर्मेंद्र कुमार ,रोशनी साहू, अंजनी सोम ,दुर्गेश नंदिनी पुष्पा साहू, त्रिलोचना साहू योगेश्वरी रात्रें केवरा ध्रुव ,योगिता सेन ,लोकेश साहू एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।