कांकेर। Viral Video: जिले में बढ़ती महगांई के बीच एक बार फिर से लोग पुरानी संस्कृति की ओर लौटने लगे है. यही वजह है कि लोग अब आधुनिकता से किनारा कर पुरानी संस्कृति को अपना रहे है.
जिसका उदाहरण कांकेर जिले के मुसुरपुट्टा में दिखाई दिया. यहाँ कश्यप परिवार में हो रही शादी में बस चालक दूल्हा अपनी दुल्हनियां लेने बैलगाड़ी से निकला. गांव के बाराती भी 5 बैलगाड़ी में सवार होकर बारात जाने निकल पड़े. यह नजारा देख सभी लोगो का मन प्रफुल्लित हो उठा.