गरियाबंद। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। गरियाबंद जिले से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष भी छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया है।
जिले में 12वीं का सफलता प्रतिशत 90.17 प्रतिशत रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में करीब 7 फीसदी अधिक है। वहीं कक्षा 10वीं में 80.70 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे, जिसमें 2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। ज्ञात हो कि पिछले सत्र में 12वीं का परीक्षा परिणाम 82.38 प्रतिशत और दसवीं का 78.80 प्रतिशत था।
छात्राओं का दबदबा जारी
पिछले पाँच वर्षों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस बार भी छात्राओं ने बेहतर परिणाम दिए हैं। कक्षा 12वीं में 91.62 प्रतिशत बालिकाएं और 88.16 प्रतिशत बालक सफल हुए। कक्षा 10वीं में 84.44 प्रतिशत बालिकाएं और 76.08 प्रतिशत बालक पास हुए हैं।
12वीं परीक्षा – संख्यात्मक विवरण:
कुल पंजीयन: 5564 (2331 बालक, 3233 बालिकाएं)
परीक्षा में शामिल: 5537 (2320 बालक, 3217 बालिकाएं)
उत्तीर्ण: 4985 (2041 बालक, 2944 बालिकाएं)
प्रथम श्रेणी: 2493 परीक्षार्थी
द्वितीय श्रेणी: 2342 परीक्षार्थी
तृतीय श्रेणी: 150 परीक्षार्थी
फेल: 139 (84 बालक, 55 बालिकाएं)
10वीं परीक्षा – आंकड़े इस प्रकार रहे:
कल पंजीयन: 7771 (3509 बालक, 4262 बालिकाएं)
परीक्षा में शामिल: 7660 (3440 बालक, 4220 बालिकाएं)
उत्तीर्ण: 6151 (2596 बालक, 3555 बालिकाएं)
प्रथम श्रेणी: 2801 परीक्षार्थी
द्वितीय श्रेणी: 2952 परीक्षार्थी
तृतीय श्रेणी: 399 परीक्षार्थी
फेल: 1087 (641 बालक, 446 बालिकाएं)
शिक्षा में बेटियों की बढ़त बनी मिसाल
लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहीं छात्राओं ने न केवल स्कूलों में बल्कि जिले भर में प्रेरणा का स्रोत बन रही हैं। शिक्षा विभाग और शिक्षक संगठनों ने इस सफलता को सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया है।
जिले में 10वीं और 12वीं के उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों पर कलेक्टर और विधायक ने दी शुभकामनाएं
जिले में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के उत्कृष्ट परिणाम आने के बाद कलेक्टर बी.एस. उइके और जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत ने सभी सफल विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। कलेक्टर ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त की है, वे सराहना के पात्र हैं। साथ ही द्वितीय और तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण छात्रों को उन्होंने आगे और अधिक परिश्रम कर बेहतर प्रदर्शन करने की सलाह दी।
कलेक्टर ने उन विद्यार्थियों को भी संबोधित किया जो असफल रहे या पीछे रह गए। उन्होंने कहा कि असफलता से निराश होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि आत्मविश्वास के साथ प्रयास करते रहें, सफलता अवश्य मिलेगी।
विधायक रोहित साहू ने दी बधाई
विधायक रोहित साहू ने भी जिले में 10वीं और 12वीं के शानदार परिणामों की सराहना की। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विधायक ने कहा कि आज के बच्चे ही देश का भविष्य हैं। विशेष रूप से उन्होंने यह उल्लेख किया कि बालिकाओं ने इस वर्ष बालकों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है, जो समाज में बढ़ती जागरूकता का प्रतीक है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वे इसी तरह मेहनत और समर्पण से पढ़ाई करते रहें और जिले का नाम रोशन करें।