मिली जानकारी के अनुसार, माजदा वाहन राशन सामग्री लेकर राजिम से फिंगेश्वर की ओर जा रहा था. वहीं फरसी पत्थर से लदा ट्रैक्टर विपरीत दिशा से बोरसी की ओर आ रहा था. तभी ग्राम बोरसी दोनों वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई.
हादसे के बाद ड्राइवर नंदकुमार का शव वाहन में बुरी तरह फंस गया, जिसे फिंगेश्वर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. दुर्घटना में माजदा सवार पवन हलबा, संजू मरकाम (हेल्पर) और ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उनकी स्थिति गंभीर होने पर उन्हें अन्यत्र रेफर कर दिया गया.