बिलासपुर। CG NEWS : जिले के कोटा थाना क्षेत्र के लमेर घाट में सोमवार को रेत माफियाओं के दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में गोली चलने की घटना सामने आई है। गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल की पहचान लमेर निवासी गिरजाशंकर (दीपक) यादव, पिता मनीराम यादव के रूप में हुई है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। घायल को अस्पताल ले जाने वाले युवक का नाम छबि यादव, पिता संतोष यादव बताया जा रहा है।वीओ – सूत्रों के अनुसार, यह झड़प घाट पर वर्चस्व को लेकर शुरू हुई। बहस के दौरान मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने गोली चला दी, जिससे दीपक यादव के पैर में गोली लग गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह विवाद लंबे समय से चल रहे अवैध रेत खनन और घाट पर कब्जे की होड़ का नतीजा है। अरपा नदी के कई घाटों पर अवैध रेत उत्खनन पिछले कई वर्षों से बेरोकटोक जारी है। खनिज विभाग द्वारा रेत घाटों का ठेका न होने से माफियाओं की सक्रियता और बढ़ गई है।
पुलिस को घटना की जानकारी देर से मिली और जब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घायल का हालचाल लेने अस्पताल पहुँचे, और उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, आरोपी को हिरासत में लिया गया हैं। और पूछताछ की जारी है। स्थानीय लोगों और सूत्रों का मानना है कि इससे पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
परिजनों ने भी मीडिया से बातचीत करने से मना कर दिया, जिससे संदेह और गहरा गया है कि कहीं प्रशासनिक स्तर पर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश तो नहीं हो रही।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। घायल युवक को सिम्स जैसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने की बजाय निजी अस्पताल में दाखिल किया गया, जिससे पूरे घटनाक्रम को पर्दे में रखा जा सके।