CG NEWS : छत्तीसगढ़ में आज विद्यार्थियों के लिए एक विशेष दिन था आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड के नतीजे जारी किया इसमें दसवीं में कांकेर की इशिका बाला ने टॉप किया.जानकारी के मुताबिक शा.उ.मा.वि. गोण्डाहुर, विकासखंड कोयलीबेड़ा जिला कांकेर से कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में कुमारी इशिका बाला 99.16% अंक लाकर छत्तीसगढ़ राज्य में मेरिट लिस्ट में प्रथम रैंक हासिल की. कुमारी इशिका पिता शंकर बाला और इति बाला की सुपुत्री है, शंकर बाला पेशे से किसान है.मिली जानकारी के अनुसार इशिका बाला पिछले 2 साल से ब्लड कैंसर से पीड़ित है और इस कारण बहुत मायूस थी पर पिता के हौसला बढ़ाने के बाद उसने हार नहीं मानी और आज छत्तीसगढ़ में दसवीं में टॉप किया..