CG NEWS : पारदर्शिता, सेवा और प्रदेशवासियों की समस्याओं का त्वरित समाधान के लक्ष्य के साथ 5 मई से 31 मई तक सुशासन तिहार के तीसरे चरण में धरसींवा विधानसभा के ग्राम परसतराई व रायखेड़ा में धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा जी ने किसानो को ऋण पुस्तिका, मछली पालकों को फुटकर मत्स्य विक्रय हेतु आइस बॉक्स और जमीन का मालिकाना हक दिलाने हितग्राहियों को पट्टा वितरित किया। साथ ही समाधान शिविर में ग्रामीणों से आत्मीय संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुन कर निराकरण हेतु अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा की हमारी सरकार जनता की आवाज को सुनने, समझने और उस पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। सुशासन तिहार के माध्यम से स्वयं मुख्यमंत्री जी,जनप्रतिनिधि और प्रशासन जनता के गांव,मोहल्ले और घरों तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का निदान कर योजनाओं का लाभ एवं विकास कार्यों को गति देने के लिए निरंतर कार्य कर रहें हैं।
इस अवसर पर धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा जी,रायपुर कलेक्टर श्री गौरव सिंह जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल जी, उपाध्यक्ष श्री संदीप यदु जी सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
CG NEWS :जनहित में संवाद से समाधान तक सुशासन तिहार लोगों की उम्मीदें पूरा कर रहा है-अनुज
