भिलाई।दुर्ग। CG NEWS : जैसा कि वर्तमान में देश के भीतर युद्ध जैसी विषम परिस्थितियां निर्मित हो सकती है, ऐसा समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से लगातार जानकारी प्राप्त हो रहा है, आज पूरे देश सहित हमारे छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भी आपातकालीन स्थिति(युद्ध) जैसे परिस्थिति के लिए मॉक ड्रिल भी किया जा रहा है,ऐसे में देश में जहाँ पुर्व सैनिक पुनः अपनी सेवा देने की इच्छा ज़ाहिर कर रहे हैं, तो वहीं अब देश के युवा व सैकेंड लाइन ऑफ़ डिफेंस NCC के भी कैडेट अपनी सेवा देने के लिए आगे आने लगे हैं, ऐसा ही एक वाक्या दुर्ग जिले में सामने आया है जहाँ NCC कैडेट (2006-2009) ईश्वर उपाध्याय जामुल निवासी ,ने कलेक्टर को पत्र सौंप किसी भी आपातकालीन स्थिति में प्रशासन के निर्देश पर हर प्रकार के सेवा देने का आग्रह किया है।
ईश्वर ने अपने पत्र पर उल्लेखित किया है कि वह ईश्वर प्रसाद उपाध्याय NCC का कैडेट हूँ, वर्ष 2009 में “सी सर्टिफ़िकेट” परीक्षा मैं पास किया हूँ, साथ ही स्काउट/गाइड,राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एवं साहसिक खोज में भी NCC के साथ- साथ विभिन्न ट्रेनिंग कैम्प अटेंड कर के शुटिंग, ट्रैकिंग, युद्ध के दौरान प्राथमिक उपचार सहित अन्य प्रशिक्षण भी प्राप्त किया हूँ, NCC को सैकेंड लाइन ऑफ़ डिफेंस भी कहा जाता है,एकता और अनुशासन का पाठ भी हमने सीखा है, तो ऐसी स्थिति में देश को जहाँ हमारी आवश्यकता हो (बार्डर अथवा आंतरिक क्षेत्र में), तो शासन – प्रशासन मुझे निर्देशित करें ऐसा आग्रह है, मैं स्वयं एवं साथ ही हमारे द्वारा संचालित समाजिक संगठन “प्यारे श्री राधा कृष्ण संस्कार मंच,जामुल ” जिसने कोविड के समय में भी जामुल मे “निःशुल्क कोविड केयर सेंटर” का संचालन कर मेडिकल इमरजेंसी के समय देश की सेवा की थी,वैसे ही इस परिस्थिति में भी एकता व अनुशासन का परिचय देते हुए मैं व हमारा पुरा संगठन देश की सेवा के लिए समर्पित रहेंगे।
इस पत्र के माध्यम से ऐसा आग्रह किया है कि आवश्यकता पड़ने पर शासन- प्रशासन सेवा के लिए निर्देशित करें, ताकि राष्ट्र हित में हम भी अपना योगदान दे सकें। साथ ही गृह मंत्री ,छत्तीसगढ़ शासन,पुलिस अधीक्षक- जिला दुर्ग,कमांडिंग ऑफ़िसर 37 CG बटालियन, दुर्ग, थाना प्रभारी, थाना जामुल को भी पत्र प्रेषित किया गया है।