CG NEWS : छत्तीसगढ़ मे सरकार नें महत्वपूर्ण फैसला लिया हैं इस फैसले के जरिए पंजीयन विभाग मे 10 क्रन्तिकारी पहल की गई हैं| अब रजिस्ट्री प्रक्रिया मे डिजिटल बदलाव के साथ काम होगा जिससे नागरिकों को अधिक सुविधा मिल पाएगी|
आज रायगढ़ के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सृजन कक्ष में पंजीयन विभाग द्वारा रजिस्ट्री में लागू की गई 10 नई क्रांतियों पर आधारित एक कार्यशाला आयोजित की गई। ये नई डिजिटल और सरल प्रक्रियाएं नागरिकों को अधिक सुविधा, पारदर्शिता और दस्तावेजों की सुरक्षा प्रदान करेंगी तथा सम्पूर्ण प्रक्रिया को और अधिक सरल व सुगम बनाएंगी।इनमे प्रमुख रूप से फर्जी रजिस्ट्री रोकने क्रेता विक्रेताओं की पहचान आधार नम्बर और बायोमेट्रिक माध्यम से की जाएगी. खसरा नम्बर दर्ज करते ही रजिस्ट्री की पूरी जानकारी उपलब्ध होंगी. स्टाम्प एवं पंजीयन शुल्क का केशलेश भुगतान के साथ ही दस्तावेज निर्माण, स्टाम्प भुगतान हुए रजिस्ट्री प्रक्रिया अब पूरी तरह ऑनलाइन होकर घरबैठे ही पूरी की जा सकेगी. वही रजिस्ट्री प्रक्रिया पूर्ण होने पर क्रेता का नाम राजस्व रिकार्ड में स्वतः दर्ज हो जायेगा.पंजीयन विभाग की इस क्रांति से निश्चित तौर पर आमजन की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होने के साथ कार्य में पारदर्शिता आएगी.