मांढर । CG NEWS : ग्राम पंचायत गिरौद में स्थित जायसवाल निको इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। कंपनी द्वारा कथित मनमानी और स्थानीय हितों की अनदेखी के विरोध में गिरौद सरपंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन और कंपनी के गेट को बंद करने के रायपुर कलेक्टर , एसडीएम , एसपी कार्यालय तथा निको प्रबंधक ज्ञापन सौंप कर चेतावनी दी है ।
ग्रामीणों ने कंपनी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें स्थानीय युवक लाइन लूजर को नौकरी न देना, सीएसआर मद से पेयजल और नाली की संतोषजनक व्यवस्था न करना, स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन न करना, गांव के तालाब को धूल और डस्ट से प्रदूषित करना और उसकी सफाई न कराना प्रमुख हैं। आक्रोशित ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कंपनी में 15-20 वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को स्थायी नहीं किया जा रहा है, जो श्रम कानूनों का उल्लंघन है, गिरौद की खेल मैदान को 15 वर्ष पूर्व अपने घेरे के अंदर ले लिया गया उसके बदले आज तक खेल मैदान नहीं दिए जबकि पहले जब खेल मैदान था तो हर साल कार्क की बाल में टूर्नामेंट का आयोजन हुआ करता था ,सभी बच्चे कार्क की बाल में ही मैच खेलते थे। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है ।आलोक पांडे एचआर हेड निको जायसवाल उद्योग इस मामले पूरे मामले पर कहां कि जयसवाल निको कंपनी में में 95% स्थानीय लोग रोजगार प्राप्त किए हैं तथा कंपनी के द्वारा CSR के अंतर्गत आसपास के गांव में विकास के कार्य लगातार किया जा रहा है गिरोद में जैसे की सोलर स्ट्रीट लाइट सीसी रोड रंगमंच एवं प्रतिवर्ष प्रतिभावान छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु छात्रवृत्ति प्रदान किया जाता है। गांव में साफ सफा हेतु ई-रिक्शा प्रदान किया गया सिलतरा में 6 कमरों का प्राथमिक शाला में कक्ष निर्माण दो कमरों का आत्मानंद स्कूल का निर्माण स्वागत द्वार और भी बहुत से विकास कार्य तथा छात्रों को छात्रवृत्ति प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है गांव में साफ सफाई हेतु ई रिक्शा प्रदान किया गया है । पिछले तीन वर्षों में जो ठेकेदारी के माध्यम से कार्यरत लगभग 100 ठेका श्रमिकों को कंपनी इंपली परमानेंट भी नौकरी दिया गया है। रही बात जमीन अधिग्रहण की की तो हमने सीएसआईडीसी के तहत जमीन लिया है ।
CG NEWS :निको जायसवाल उद्योग के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण, कलेक्टर से हुई शिकायत
