भरत सिंह चौहान, जांजगीर चांपा। CG NEWS : एक ओर मुख्यमंत्री स्पष्ट चेतावनी दे चुके हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना में एक रुपये की भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी — दोषियों पर कलेक्टर स्तर तक की कार्रवाई होगी। वहीं दूसरी ओर, जिले के बलौदा विकासखंड के झपेली ग्राम पंचायत में आवासमित्र द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देशों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहा है।
ये भी पढ़ें : BIG BREAKING : ऑपरेशन सिंदूर में पाक के 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर, देखें हमले का Video
गांव के कई हितग्राहियों का आरोप है कि आवास स्वीकृति, किश्त रिलीज़ और फॉर्म भरने के नाम पर आवासमित्र 100 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की वसूली कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि “चाय-पानी” के बिना कोई भी आवासीय कार्य नहीं होता। कई अधूरे मकानों के लिए किश्त जारी करने के नाम पर भी मोटी रकम की मांग की जा रही है।,साथ ही साथ महिलाओं को गुमराह किया जाता है कि आपके घर में जियो टेकिंग करते समय लोकेशन नहीं आ रहा है यदि आप 1 हजार देंगे तो लोकेशन ला सकता हूं।
ग्राम झपेली के सरपंच ने बताया कि भाजपा सरकार में इस तरह की अवैध वसूली किसी भी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी और उन्होंने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई है। वहीं जनपद सीईओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच समिति गठित कर तत्काल सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री के सख्त आदेशों के बावजूद भी वसूली करने वाले इस भ्रष्टाचार पर कब तक लगाम लगाई जाती है।