जगदलपुर। सतीश साहू। CG: बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में बस्तर ब्लॉक के सुदूर ग्राम गुरीया में छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप और बस्तर सांसद महेश कश्यप के मुख्य अतिथि में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
इस विषय पर आगे जानकारी देते हुए बसस्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी शकील खान ने बताया कि आज के जनसमस्या समाधान शिविर जिसमें सभी विभागों से संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
जहां स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय बसाक, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पी एन शांडिल्य, बीपीएम राजेंद्र बघेल अपने सभी चिकित्सकीय अमले जिसमें मेडिकल ऑफिसर के साथ आयुष और चिरायु की टीम और संबंधित सेक्टर के सभी कर्मचारी प्रभारी रमेश चंद्र जोशी के साथ उपस्थित रहे । सम्मेलन में विशेष बात यह रही की मुख्य अतिथि वन मंत्री केदार कश्यप द्वारा स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल का निरीक्षण कर स्वयं का ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच करवाई गई।