CG : अंगेश हिरवानी। नगरी धमतरी। जिले के साहू सदन नगरी में अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ तहसील साहू समाज नगरी के तत्वाधान में आयोजित समर कैंप क्लास का तृतीय दिवस आज 7 /5 /2025 को मुख्य अतिथि पदुमलाल साहू सचिव तहसील नगरी अध्यक्षता लोमश प्रसाद साहू अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ विशिष्ट अतिथि गौतम चंद साहू कोषाध्यक्ष कौशल प्रसाद साहू उपाध्यक्ष, लोचन कुमार साहू, विजय कुमार साहू, योगेश कुमार साहू, गिरधारी साहू थे।
भक्त माता कर्मा के पूजा अर्चना के पश्चात समर क्लास का शानदार तृतीय दिवस का अगाज निशा साहू मेम द्वारा मेडिटेशन क्लास से हुआ। मास्टर ट्रेनर सचिन साहू द्वारा संगीत के साथ सुरों के बारीकियों से अध्ययन करवायें एवं सरस्वती वंदना संगीत के द्वारा प्रस्तुत करवायें ।महेंद्र कुमार बोर्झा सर द्वारा स्पोकन इंग्लिश अंतर्गत ग्रामर का बारीकियां से अध्ययन करवाया।
आज 61 छात्राओं ने समर कैंप का लाभ उठाया गया। छात्रा तुलसी पुजारी व वैशाली कश्यप बोडरा ने अपने परिचय अंग्रेजी में देते हुए बोर्झा सर के प्रश्नों का जवाब फर्राटे दार अंग्रेजी में दिया। निरंजन साहू,प्रतिमा साहू ,नेहा साहू ,खेमेश्वरी साहू ,खुशी साहू ,सागर साहू ,अखिलेश साहू ,प्रवीण साहू आदि ने लगातार उपस्थित होकर समर कैंप में रुचि ले रहे हैं। आज सभी छात्र-छात्राओं को बिस्किट लोमश प्रसाद साहू के द्वारा उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम का संचालन यशपाल साहू सचिव व कौशल प्रसाद साहू उपाध्यक्ष ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।