कांकेर, नवीन सोनी। CGBSE Result 2025 : माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वी और बारहवीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए है, इस बार दोनों ही बोर्ड में कांकेर जिले के होनहार छात्रों ने टॉप कर इतिहास रच दिया है, यह पहली दफा है जब कांकेर के छात्रों ने दोनों बोर्ड में एक साथ टॉप किया है, बारहवीं बोर्ड में टॉप करने वाले कॉमर्स के छात्र अखिल सेन 10वी बोर्ड में भी टॉप 10 में जगह बना चुके है, अखिल ने 10वी बोर्ड में 8वा स्थान हासिल किया था, अखिल के पिता कांकेर के नजदीक धनेलीकन्हार में किराने की दुकान चलाते है।
अखिल ने बताया कि जब 10वी बोर्ड में मेरिट सूची में 8वा स्थान मिला तब ही उन्होंने बारहवीं बोर्ड में टॉप करने की ठान ली थी, उन्होंने कहा कि वो दूसरा या तीसरा स्थान नहीं हासिल करना चाहते थे बल्कि सीधा टॉप करने पर उनकी निगाहे थी, और रोजाना 7 से 8 घंटे की मेहनत के बाद आज उन्होंने ये मुकाम हासिल कर लिया है, टॉपर अखिल की मां सेवती सेन ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है, रोजाना की उसकी मेहनत ने आज उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है, उन्होंने कहा कि बेटे की लगन से उन्हें कभी कभी डर भी लगता था कि कही जो उसने ठाना है वो नहीं हुआ तो फिर क्या होगा, लेकिन उसने अपनी मेहनत से साबित कर दिया है कि किसी चीज को ठान लिया जाए तो फिर उसे हासिल किया जा सकता है।