:
गरियाबंद, 07 मई 2025। सुशासन तिहार के अंतर्गत जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन गरियाबंद विकासखंड के वनांचल क्षेत्र के ग्राम मदनपुर में किया गया। इसमें 15 गांवों के ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं व आवेदनों पर जानकारी प्राप्त की।
इस मौके पर संभागायुक्त ने विभिन्न विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया और हितग्राहियों को पीएम किसान सम्मान निधि, एग्रीस्टेक पंजीयन आईडी, मत्स्य जाल सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ वितरित किया। जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाते हुए उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को जल बचाने की शपथ दिलाई और कम जल वाली फसलों को अपनाने की अपील की।
शिविर में आए आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश भी दिए गए और अधिकारियों को राजस्व विभाग में किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने के लिए सख्त निर्देश दिए गए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों ने अपने-अपने स्तर पर योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाया।