ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकी शिविरों पर सटीक हमला किया
जारी किया गया: 07 मई 2025 | समय: 1:44 AM | PIB दिल्ली द्वारा
थोड़ी देर पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ प्रारंभ किया, जिसके अंतर्गत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर में स्थित आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना और संचालन किया जा रहा था।
इस अभियान में कुल 9 स्थानों को निशाना बनाया गया।
हमारी कार्रवाई संतुलित, संयमित और गैर-उत्तेजक रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और कार्यप्रणाली में अत्यधिक संयम का परिचय दिया है।
यह कदम हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद उठाया गया है, जिसमें 25 भारतीय और 1 नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। भारत ने वादा किया था कि इस हमले के दोषियों को जवाबदेह ठहराया जाएगा, और हम उसी वादे को निभा रहे हैं।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत जानकारी आज दिन में साझा की जाएगी।