डेस्क। Operation Sindoor : भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान पर बड़ा हमला किया है. इस हमले में भारतीय वायु सेना ने POK और पाकिस्तान के अंदर घुसकर 25 मिनट तक बमबारी की और 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. खबरों के मुताबिक इन हमलों में करीब 100 आतंकी मारे गए हैं. लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को हुआ है.
इस हमले में मसूद अजहर का लगभग पूरा परिवार मारा गया है. जिसके बाद मसूद अजहर ने एक बयान जारी कर अफसोस जताया है. अपनी आतंकी साजिशों से आम नागिरकों की जान लेने वाला अजहर आज अपने परिवार के लिए रो रहा है. अब उसके पास कुछ बचा नहीं है, न ही परिवार है और न ही भारत ने ठिकाने छोड़े हैं, जहां से आतंकियों को ट्रेन किया जाता था. अब अजहर के जीने के लिए कुछ बचा नहीं है और वह कह रहा है कि मैं भी मर जाता तो अच्छा होता.