जांजगीर-चांपा। भरत सिंह चौहान। CG : नैला रेलवे स्टेशन क्षेत्र में ओवरब्रिज की वर्षों से लंबित मांग को लेकर सोमवार से बड़ा आंदोलन शुरू हो गया है। क्षेत्रीय विधायक ब्यास कश्यप अपने समर्थकों के भारी संख्या के साथ नैला पश्चिम रेलवे फाटक के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। उनकी मांग है कि नैला पश्चिम फाटक और नहरिया बाबा के पास फूट ओवर ब्रिज का निर्माण शीघ्र शुरू किया जाए।
जानकारी के अनुसार, इस विषय पर पूर्व में कई बार DRM को पत्राचार किया गया, लेकिन रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। आंदोलन के मद्देनज़र नैला स्टेशन परिसर में भारी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और स्थानीय पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।धरने पर बैठे विधायक कश्यप ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस पहल नहीं होती, आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।