जशपुरनगर। CG CRIME NEWS : छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को रात्री गश्त पर निकली कांसाबेल पुलिस ने गश्त के दौरान घबराई नाबालिग बच्ची को देखकर, पहले उससे पूछताछ की तब इस सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ और पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार की जेल भेजा है। आरोपी के विरुद्ध थाना कांसाबेल में बीएनएस की धाराओं व 4 पॉस्को एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
नाबालिग लड़की घबराई हालत में मिली
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को थाना कासांबेल की रात्री गश्त पर थी कि, रात्रि करीब 2:30 बजे गश्त टीम को एक नाबालिग लड़की घबराई हालत में मिली थी।
आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस के द्वारा तत्काल घटना की जानकारी पीड़िता के माता-पिता को दी गई तथा नाबालिग पीड़िता का डॉक्टरी मुलाहिजा भी कराया गया। घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को अवगत कराते हुए, उनके दिशा निर्देश में थाना कांसाबेल में अपराध पंजीबद्ध कर नाबालिक पीड़िता की निशानदेही पर आरोपी की पतासाजी हेतु एक पुलिस की टीम गठित की गई।