गरियाबंद। CG: जिले की राजिम पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 5.800 किलोग्राम गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत 60,000 रुपये आंकी गई है, वहीं आरोपियों के पास से जब्त मोटरसाइकिल की कीमत 70,000 रुपये बताई गई है। इस तरह पुलिस ने कुल 1.30 लाख रुपये की सामग्री जब्त की है।
जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना राजिम प्रभारी निरीक्षक अमृत लाल साहू ने अवैध गतिविधियों पर नजर रखने मुखबिरों को सक्रिय किया था। इसी कड़ी में एक विश्वसनीय सूचना मिली कि ग्राम पिताईबंद से गैस गोदाम रोड होते हुए दो युवक अवैध रूप से गांजा लेकर राजिम की ओर आ रहे हैं।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने इंडियन गैस गोदाम के पास घेराबंदी की और एक संदिग्ध हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 04 PR 0438) को रोका। तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों के पास प्लास्टिक के थैलों में रखा कुल 5.800 किलो गांजा बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गिरवर देवांगन (29 वर्ष) और कोमल देवांगन (27 वर्ष), दोनों निवासी पिताईबंद थाना राजिम, के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जप्त सामग्री:
•5.800 किलोग्राम गांजा, अनुमानित कीमत: 60,000 रुपए
•हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (CG 04 PR 0438), कीमत: 70,000 रुपए
•कुल बरामद सामग्री: 1,30,000 रुपए
राजिम थाना पुलिस की इस कार्रवाई को अवैध तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।