CG NEWS :धरसींवा विधानसभा के ग्राम तेंदुआ में नवनिर्मित शाला भवन आदर्श स्कूल का उद्घाटन विधायक अनुज शर्मा के करकमलों से हुआ|आज के इस कार्यकर्म के मुख्य अतिथि धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा जी रहे |इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा की कच्चे घड़े समान होते है बच्चे, इन्हे संवारने व सुयोग्य बनाने मे शिक्षकों की रहती है अहम भूमिका ,बच्चों को केवल अपनी पढाई और लक्ष्य पे ध्यान देना हैं क्युकी शिक्षकों व शाला में किसी भी प्रकार की कमी की चिंता करने के लिए उनका विधायक उनके साथ हैं| मैं चाहता हू की धरसींवा विधानसभा के बच्चे बड़े हो कर बड़े अधिकारी बने और धरसींवा का नाम पूरे प्रदेश में रोशन करे| मैं सभी बच्चों को नये शाला की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सभी की उज्वल भविष्य की कामना करता हूं|
इस अवसर पर धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा जी, सरपंच ऋतू साहू , छगनू साहू , मुरारी साहू जी, मनोज साहू कैलाश साहू जी एवं शाला के संचालक, प्राचार्य ,शिक्षक व कार्यकर्ता गण उपस्थित थे|
CG NEWS :विधायक अनुज ने आशीर्वाद स्वरूप बच्चों को दिया नवीन शाला कच्चे घड़े समान होते है बच्चे, इन्हे संवारने व सुयोग्य बनाने मे शिक्षकों की रहती है अहम भूमिका – अनुज
